जिओ लांच कर रहा है 500 में 4G मोबाईल जानिए फीचर
जिओ अब जल्द ही कस्टमर के लिए एक और बेहद चौकाने वाला सर्विस लेकर कर आ रहा हैं जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती हैं,जिओ ने अभी अभी अपने कस्टमर के लिए 4G मोबाईल मात्रा 500 रूपए में लेकर मर्केट में आ रहा है और इसकी बाकायदा घोसणा हो चुकी हैं। इसको लेकर पुरे मोबाईल कंपनी में हलचल मचना शुरू हो गया हैं देखने वाली बात है की ये सर्विस शुरू हो पता हैं की नहीं जिओ ने तो पुरी कोशिस की है अब अन्य वाले टाइम पर पता चलेगा रिलायंस एक बार फिर से अपने ग्राहकों को तोहफा दे सकता है।
रिलायंस जियो जल्द ही अपना 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च कर सकता है। ब्रोक्रेज फर्म एचएसबीसी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत कंपनी 500 रुपये के आसपास रख सकती है। अगर कंपनी इस कीमत में 4जी फीचर स्मार्टपोन लॉन्च करती है तो यह हैंडसेट मार्केट में हलचल पैदा कर देने वाला होगा।आपको बता दें कि 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुयल जनरल मीटिंग एजीएम है। ऐसा माना जा रहा है इस वार्षिक बैठक में कंपनी हैंडसेट से जुड़ी घोषणा कर सकती है। साथ ही रिलायंस जियो से जुड़े नए प्लान्स के बारे में भी बता सकता है।
रिलायंस के इस फोन का फायदा बेहद सस्ता फीचर फोन देकर 2जी सेवा का लाभ उठा रहे ग्राहकों को सीधे 4जी सेवा उपलब्ध कराएगी रिलायंस जियो इस एक फीचर फोन पर करीब 975 रुपए तक की छूट दे रही है खबरों के मुताबिक रिलायंस जियो ने ऐसे करीब दो करोड़ फीचर फोन का ऑर्डर दिया है जुलाई में इन फोन की पहली खेप मिल जाएगी। जब से मार्किट में जिओ ने अपना जिओ का सिम लांच किया हैं तब से लेकर अभी तक मर्केट में जिओ ने अपना कब्ज़ा धीरे धीरे जमा लिया हैं,और अपना नया नया सर्विस कस्टमर्स के लिए लगातार लेकर आ रहा हैं अभी हल ही में खबर आए हैं कि जिओ अब मर्केट में ५०० रूपए पर 4G मोबाईल लेकर आ रहा हैं।जिओ ने इसकी पुरी तैयारी कर लिए हैं.इसकी घोसणा भी हो चुकी हैं।
No comments