Breaking News

खूबसूरत दिखने के लिए रोजाना करे ये एसरसाइज

चेहरे की खूबसूरती हर किसी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करती है कुछ लड़कियां को खूबसूरत दिखने के लिए और चेहरे को शेप में लाने के लिए सर्जरी तक का सहारा लेती हैं ऐसे में अगर रोजाना फेस की एक्सरसाइज की जाए तो चेहरे को शेप में लाया जा सकता है और इससे किसी तरह की सर्जरी की भी जरूरत नहीं पड़ती

1. खुल कर हंसे
फेस को अच्छी लुक देने के लिए उदासी को बॉय-बॉय कहें खुल कर हंसने से आपका चेहरा भी शेप में आ जाएगा हंसने से फेस की मसल्स टाइट होती हैं और चेहरा भी ग्लो करने लगता है अगर हो सके तो आप दिन में दोपहर के वक्त काम से काम २० मिनटस का टाइम निकलकर सोये इस से आप की चेहरे पर निखार आएगी

2. मुंह का गुब्बारा
मुंह में हवा भरकर गुब्बारे की तरह फुलाएं पांच सैकेंड तक इसी तरह रहें अब बीच -बीच में दाएं गाल और फिर बाएं गाल को दबाएं इसी तरह 5-6 बार इसे दोहराएं आप को जानकर हैरानी होगी की इस तरह अगर आप करते है तो आप के शरीर और कई अंगो पर होने वाले अड़चन से बचा जाया जा सकता है साथ- साथ आपकी चेहरे पर निखार भी रहेगा




3. होंठ की एक्सरसाइज
चेहरे को शेप में लाने के लिए अपने निचले होंठ से ऊपरी होंठ को ढकने की कोशिश करें इसी तरह लगातार 10 सैकंड के लिए इसी पॉजीशन में रहें। दोबारा फिर यही एक्सरसाइज 3-4 बार दोहराएं इस से आप की चेहरे पर ब्लड सर्कुलशन की संख्या बढ़ेगी और और आप की चारे निखार आने लगा

4. गर्दन की एक्सरसाइज
गर्दन की एक्सरसाइज भी चेहरे को खूबसूरत बनाने में मददगार है अपना गर्दन को सामने की ओर खींचे इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे करें 5 सैकेंड के लिए इसी तरह रहने दें इसी तरह धीरे-धीरे अपनी पोजीशन में वापिस आएं ऐसा करने से गर्दन के नीचे का फैट कम होना शुरू हो जाता है

No comments