अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए वे घर में आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे की रंगत भी निखरेगी। ऐसे ही टिप्स जो चेहरे के बालों को दूर करने में मदद करेंगी।अगर आप के चेहरे पर अनचाहये बाल है और उसे आप निजात पाना चाहते है तो आज से आप आटे का चोकर और हल्दी को मिलकर लगाए इससे आप के चेहरे का बाल जल्द ही गायब हो जायेगा। साथ ही साथ आप महसूरे के दाल कच्चा आलू नीबू और शहद सभी का मिश्रण बनकर चेहरे पर लगाने से आप के चेहरे का बाल हट जायेगा और चेहरे पर चमक भी आप को मिलेगी।
अगर आप चाहे तो आटे का चोकर के साथ गुलाब जाल मिलकर भी उसे कर सकते है। निम्बू के छिलके को सुखाकर पीस ले और मिश्रण को ओलीआयल के साथ मिलकर अगर आप एक हफ्ते में आप के चेहरे पर बेनिफिट्स आप को दिखना शुरू हो जायेगा। अगर आप के पास जायदा वकत नहीं रहता है तो आप चने के दाल के साथ मुंग के साथ को पीसकर इसका पेस्ट बनाकर जब आप नहाने जाते है, तो उसे टाइम उसे करे आप के चेहरे पर बाल नहीं रहेगा। साथ -साथ चने के दाल को पीसकर आप चने के दाल में कोकोनट आयल मिलकर लगाने से तुरंत बेनिफिट्स मिलता है।
मर्दों के यानिकी लडको पुरुष के चेहरे पर बाल होना आम बात है उनको शेविंग करनी होती है। और वो बाल फिर से उगते है। मगर यही बात महिलाओ के चेहरे से मिलाये तो लडको को पसंद नहीं आता अगर महिला के शरीर पर बाल पर ज्यादा बाल हुए तो कई लोग मर्दों की तरह है ऐसा भी बोलते है। इसीलिए महिला के शरीर पर बाल के वजह से आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपको हम कुछ घरेलु उपाय बताएँगे अनचाहे बालों को निकालने के लिए या आप बाजार में मिलने वाली हेयर रिमोवल क्रीम या हेयर रिमोवल साबन का भी इस्तमाल कर सकते है। क्यूंकि बालों को निकालने वाला साबुन से या बालों को निकालने वाले क्रीम से आपके स्किन पर काले दाग भी हो सकते है।
No comments