जॉब से रिजेक्ट होने के बाद बने सफल सीईओ, जैक मा से जुड़ी कुछ खास बातें
अलीबाबा अरब की कहानियों से निकलकर अब चीनी नाम बन गया है। यह ऐसी कंपनी है जो दुनिया में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सामान बेचती है। अलीबाबा ने एक दिन में 925 अरब रुपए की सेलिंग की है। इस कंपनी को बनाने के पीछे जैक मा का ही दिमाग है। जैक के एक इंग्लिश टीचर से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम का मालिक बनने तक का सफर फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 10 सितंबर, 1964 को चीन के जेजिआंग प्रांत के छोटे से गांव हन्हाजु में जैक का जन्म हुआ। उन्होंने अंग्रेजी वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों से सीखी। अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के चेयरमैन जैक मा अपने बयान से चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मचा रहा है। आने वाले समय में इससे नौकरियां कम होंगी। बता दें कि तकरीबन 30 नौकरी से रिजेक्शन के बाद जैक मा ने अलीबाबा की शुरुआत की और सफल हुए। आज ये इंटरनेट कंपनी जबर्दस्त फायदे में है और दुनिया के ई-कॉमर्स बाजार में सबसे आगे है। मा की नेटवर्थ लगभग 19 हजार करोड़ रुपए है।
जानिए जैक मा से जुड़ी कुछ खास बातें...
ऐसे रखी कंपनी की नींव
ये एक ऑनलाइन डायरेक्ट्री थी, जिसमें ये डायरेक्ट्री व्यापारियों और कस्टमर्स के बीच पुल का काम करती थी। यानी दोनों पक्षों के लिए Link उपलब्ध कराती थी। इसके लिए जैक ने जी-तोड़ मेहनत की पर उन्हें इसमें निराशा हाथ लगी। चाइना पेजेज को चीनी सरकार ने अपने कब्जे में लिया और उससे एक सरकारी पोर्टल बना दिया। जैक ने यहां हार नहीं मानी। 21 फरवरी 1999 जैक मा ने Alibaba.com की नींव रखी और इसके लिए अपने 17 दोस्तों को तैयार किया।
कई बार हुए फेल
जैक मा पढ़ाई में बिलकुल अच्छे नहीं थे। वो पांचवीं कक्षा में ही दो बार फेल हो गए थे। आठवीं कक्षा में भी वो तीन बार फेल हो गए थे। जैक मा पुलिस में भर्ती होना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अप्लाय किया, पर वहां भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें कई बार रिजेक्ट किया। जब जैक मा के शहर में KFC ने अपनी ब्रांच खोली तो जैक ने उस जॉब के लिए भी अप्लाय किया पर वहां से भी जैक को रिजेक्ट कर दिया गया। 30 नौकरी से रिजेक्शन के बाद जैक मा ने अलीबाबा की शुरुआत की और सफल हुए।
हैंडसम नहीं थे, फिर भी हुआ प्यार
जैक मा ने जेंगयिंग से शादी की। उनका एक बेटा और एक बेटी है। जैक अपनी पत्नी से पहली बार तब मिले जब वे हांगझोऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे। ग्रैजुएशन के तुरंत बाद उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने अध्यापन का काम शुरू कर दिया था। जैक के बारे में उनकी पत्नी का मानना है कि वे हैंडसम नहीं थे, पर मुझे उनसे इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि वे ऐसे कई काम कर सकते हैं जो हैंडसम पुरुष भी नहीं कर सकते हैं।
2 घंटे में जुटाए थे 40 लाख रुपए
1999 में जब जैक मा अलीबाबा बनाने के बारे में सोच रहे थे, तब उन्होंने इसके बारे में 18 लोगों को बताया। ये लोग उनसे इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि सभी ने मिलकर लगभग 40 लाख रुपए अलीबाबा को शुरू करने के लिए दे दिए।
ये मिले खास अवॉर्ड्स
- 2014 में उन्हें चाइना सेंट्रल टेलीविजन द्वारा टॉप 10 बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर चुना गया।
- 2005 में जैक को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने यंग ग्लोबल लीडर चुना। साथ ही फॉर्च्यून मैग्जीन में उन्हें 25 मोस्ट पावरफुल बिजनेस पीपल इन एशिया में स्थान दिया गया।
- 2007 में उन्हें बिजनेस वीक में बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर चुना गया।
- 2008 में जैक को दुनिया के 30 सबसे बेस्ट सीईओ की लिस्ट में चुना गया। वहीं 2015 में वे आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर बने।
- 2004 में मिला सोसाइटी यंग अचीवर्स अवॉर्ड।
- 2005 में जैक को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने यंग ग्लोबल लीडर चुना। साथ ही फॉर्च्यून मैग्जीन में उन्हें 25 मोस्ट पावरफुल बिजनेस पीपल इन एशिया में स्थान दिया गया।
- 2007 में उन्हें बिजनेस वीक में बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर चुना गया।
- 2008 में जैक को दुनिया के 30 सबसे बेस्ट सीईओ की लिस्ट में चुना गया। वहीं 2015 में वे आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर बने।
- 2004 में मिला सोसाइटी यंग अचीवर्स अवॉर्ड।
No comments