Breaking News

अगर आप भी सोते है कम तो हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

वैज्ञानिकों ने आगाह किया कि कम नींद से अल्जाइमर और मस्तिष्क संबंधी अन्य विकार का खतरा बढ़ जाता है इटली के मार्के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने चूहों के दो समूहों के मस्तिष्क का अध्ययन किया  एक समूह को उनकी इच्छा के अनुसार जब तक चाहे सोने दिया गया या आठ घंटे तक जगाया गया अन्य समूह को लगातार पांच दिन तक जगा कर रखा गया  टीम ने अपने अध्ययन में पाया कि अबाधित नींद लेने वाले चूहों के मस्तिष्क के साइनैप्स में करीब एस्ट्रोसाइट करीब छह फीसदी सक्रिय पाए गए जबकि अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक कम अवधि में इस प्रक्रिया से लाभ मिल सकता है लेकिन लंबी अवधि के संदर्भ में यह अल्जाइमर और अन्य मस्तिष्क विकार के खतरे को बढ़ा देता है इस अध्ययन का प्रकाशन न्यू साइंटिस्ट जर्नल में किया गया है




 वैज्ञानिकों ने माना है कि अगर आप काम नींद लेते है तो ऐसे में आप के वजन बढ़ने के संशिया हो सकती है क्योकि ऐसे में भूख काफी बढ़ लगने के समस्या बढ़ जाती है इस वजह से आप को कम - कम ८ घंटो कि नींद लेना बहुत ही जरुरी होता है इस से आप स्वस्थ रहोगे साथ - साथ आप कभी भी बीमारियों से आसानी से लड़ सकते हो कम नींद से मस्तिष से सम्बंधित उन सभी कार्यप्रणाली पर प्रभाव डालती है जैसे सोचने समझनी याद रखने विचार करने आदि कई प्रकार के समस्या उत्पन्न होती है इस वजह से आप को ज्यादा - ज्यादा नींद लेना बहुत ही जरुरी होता है तभी आप एक स्वाथ जीवन जी सकते हो

हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा नींद ले इस वजह से जो व्यक्ति कम नींद लेते है उनके शरीर पर बैक्टीरिया,फनगॉस,और जीवाणु का असर होता है इस लिए अगर आप एक स्वस्थ लाइफ जीना चाहते  तो आप पूरा नींद लीजिए इस से आप का इम्युनिटी सिस्टम इस्ट्रॉन्ग रहेगा और आप का बॉडी हेल्दी रहेगा साथ - साथ आप का वर्किंग करने का तरीका भी अच्छा रहेगा 

No comments