Breaking News

अगर आपका दिल है दुखी तो इस तरह के म्यूजिक से बनाएं दूरी


समूह के बीच बैठकर प्रेरक और आनंददायक संगीत सुनने या सुखद जीवन के बारे में हो रही चर्चाओं में शामिल होने से लोगों को अच्छा महसूस होता है किसी समूह में बैठकर दर्द भरा संगीत सुनने और दुखद चीजों के बारे में बात करने से लोगों को और ज्यादा उदासी महसूस होती है ऑस्ट्रेलिया के मिलपेरा स्थित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखने वाली शोधकर्ता सैंड्रा गैरिडो ने कहा कि शोध का यह निष्कर्ष अवसादग्रस्त लोगों को संगीत का उपयोग करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि युवाओं में समूह में बैठकर संगीत सुनने की आम प्रवृत्ति होती है और यह युवाओं के लिए संगीत और सामाजिक सरोकार दोनों के सापेक्ष महत्व को दर्शाता है कि इस शोध में यह भी सामने आया कि समूह के बीच बैठकर प्रेरक और आनंददायक संगीत सुनने या सुखद जीवन के बारे में हो रही चर्चाओं में शामिल होने से लोगों को अच्छा महसूस होता है


अक्सर देखा जाता है व्यक्ति अपने विचारों के वजह से दुनिया में आपने नए आयाम तक पहुँचता है और इस आयाम को पाने के लिए किया किया नहीं किया होता है अगर रियली में देखा जाये तो व्यक्ति अपने जीवन में कई तरह के उपलब्धियों के वजह से आगे बढ़ते जाता है इस वजह से वो संगीत का सहारा लेता है इस लिए अगर आप के मन में किसी भी प्रकार के दुखी है तो आप अपने मनचाहा गानों को ही सुने इस से आप का दिमाग पर किसी भी परकार कि किओ परेशानी नहीं होगी अक्सर देखा जाता है कई लोग होते है जो सांग के वजह से स्ट्रेस में चले जाते है 

No comments