एक हजार रूपए को एक ही साल में १० लाख रुपये बनाने के लिए ये अपनाये तरीका ...
आज के हमारे लाइफस्टाइल में बढ़ती गतिविधियों के वजह से आज के दौर पर पैसा बचाना मुश्किल हो गया हैं. और हम लाइफ के हर जगह पर हम पैसो कमी के वजह से अपने आप के साथ समझौता करना पड़ता हैं.कभी अपने सोचा है,कि ऐसा क्यों होता हैं.हर व्यक्ति को चाहे वो हजार रुपये कमाता हो या फिर 50 हजार रूपए कामता हो अपने डैली के खर्च पर भी धियान देना चाहिए तभी अपने भविष्य के लिए पैसा इक्कठा कर सकता हैं.हर व्यक्ति का अपना जीवन में कमाई का का एक हिस्सा को अपने लिए सेविंग में जमा करना चाहिए क्योंकि अगर आप सेविंग नहीं करेंगे तो आप अपने आने वाले समय पर किसी जरुरी चीजों को नहीं ले पाएंगे और आपको बहुत ज्यादा पछतावा.इसलिए आज मैं आपको कुछ तरीका बता रहा हु जिनका उसे करके आप १ हजार रूपए को १ ही साल में 10 लाख रूपए बना सकते हैं.
सबसे पहले हमे ये जानना होगा कि कि पैसा हम क्यों सेविंग करे और सेविंग करने पर किया बेनिफिट्स हैं.अगर आप माह में १० हजार या फिर ५ हजार रूपए जमा नहीं कर सकते हैं,तो आपको घबराने कि कोई बात नहीं है.आप हर माह में १ हजार रूपए जमा करके १० लाख से लेकर २ करोड़ रूपए तक का सेविंग कर सकते है.इसके लिए आपको मैं कुछ तरीका बता रहा हु जिनका यूज़ करके आप भी अपना भविष्य में आपको प्रॉब्लम नहीं आएगा.
आपको हर माह में १ हजार रूपए SIP सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लानिंग शुरू करके बड़ी रकम जमा कर सकते हैं.इस अमाउंट को आपको बड़ी अवधि के लिए जमा करना होगा.फिर आपका अमाउंट १० साल में मार्किट के बढ़ती प्लान के आधार पर आप का अमाउंट बढ़ता चला चला जायेगा. और एक टाइम ऐसा आएगा कि आपका पैसा १० लाख रूपए तक हो जायेगा.साथ- साथ- आपके इस मंथली प्लान पर हर साल आपके अमाउंट पर आपको २० फीसदी का बढ़ोतरी करना होगा.
No comments