Breaking News

मोदी के तारीफ में किया बोल गए ट्रम्प की चीन को समझ नहीं आ रहा हैं

नई-दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इन दिनों अमेरिका के यात्रा पर गए हुए है और भारत अमेरिका के बीच के विभिन्न पहलुओ पर चर्चा चल रहे है,इन सब के बीच एक ऐसे खबर आए है जिसे सुनकर आप चौक सकते हैं.नरेंद्र मोदी जी के तारीफ में अमेरिका के राष्ट्पति ट्रम्प जी ने कहा है कि मोदी के अलावा किसी को सलूट नहीं करते हैं,सिर्फ मोदी को ही वो सैलूट करते हैं.उनका मानना है कि नरेंद्र मोदी ग्रेट प्राइम मिनीस्टर हैं.ट्रम्प ने भारत लीडरशीप इकनोमिक और भारत अमेरिका के रिस्तो पर जमकर तारीफ कि हैं.मोदी ने कहा है कि ट्राम ने जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं थे,तब भी ट्राम ने मोदी का तरफ किया तह इसके लिए शुक्रगुजार हु.



1 महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
अमेरिकी राष्ट्पति ट्रम्प  का मन है की भारत का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्य करने का तरीका अनोखा है उनके उपदेशो पर अमेरिकी राष्ट्पति चलते है,और नरेंद्र मोदी को वो महान प्रधानमंत्री मानते है.मैं हमेशा नरेंद्र मोदी के बारे में पढ़ते रहता हु और उनके बारे में बात करते रहता हु.
२ भारत के इकोनॉमी के लिए मोदी को बधाई 
आज भारत पुरे विश्व में इकोनॉमी तेजी से बढ़ती जा रहे है इस लेकर मोदी जी तारीफ किया है ट्रम्प  ने और साथ में खा है कि अन्य वाले टाइम पर भारत विश्व का सबसे मजबूत देश होगा इकोनॉमी के झेत्र में इस सब चीजों को देख कर मोदी के तारीफ करने पर कही पर नहीं चुके ट्रम्प.
हम दोनों हर बात पर शहमत है 
नरेंद्र मोदी और ट्रम्प दोनों हर बात पर सहमत है दोनों में किसी बात को लेकर खीचतान नहीं हुवा है इस चीज को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले टाइम पर भारत और अमेरिका के बीच किसी भी चीज को लेकर कोई गतिरोध नहीं होगा साथ ही साथ ये दोनों देश के लिए ख़ुशी कि बात हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र के नेता का सम्मान कारन गर्व कि बात 
अमेरिका के प्रधान मंत्री ट्रम्प ने कहा कि दुनिया कि सबसे बड़ा लोकतंत्र के नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करना मेरे लिए फक्र कि बात है इस अगर देखा जाये तो नरेंद्र और ट्राम के बीच ये पहेली मुलाकात है, इस चीज में किसी तरह कि गति क्रोध देखने को नहीं मिला.
मोदी को सलाम
जाते जाते ट्रम्प ने नरेंद्र मोदी को सलाम कहा और इस बता कि लेकर मोदी जी के दिल में और जगह बना लिया ट्रम्प ने कहा कि मोदी जी कि अमेरिका आने पर मैं उनका दिल से सलाम करता हु.  




No comments