Breaking News

शादी कब होगी ये जानने के लिए आप को करना होगा बस ये काम

अक्शर सुनने में आता हैं कि जोड़ी ऊपर से बनकर आती हैं.ना जाने हमारे समाज में कितने प्रकार के विचार धारा चलती रहती हैं.इन सब के पीछे कई तरह के सच्चाई भी छिपी होती हैं,अगर इन सब अन्धविश्वास के पीछे जाकर देखे तो हमे कई तरह के बातो का पता चलता हैं.कहा जाता हैं कि हाथो के लकीरो से भी व्यक्ति का शादी और प्रेम प्रसंग कैसे रहेगा इन सब के बारे में भी जानकारी मिलता है.
यदि किसी व्यक्ति के हथेली में विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच के दुरी हो तो उस व्यक्ति का शादी का समय में थोड़ी देरी होगा.यदि किसी व्यक्ति का हथेली में विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच के दुरी काम हो तो शादी जल्दी होगा ऐसा कहा जाता हैं जिन व्यक्ति का विवाह रेखा में दुरी होता हैं उस व्यक्ति के शादी में काफी परेशानी आती हैं,और शादी भी लम्बे टाइम में होता है और लाइफ में कई सारी प्रॉब्लम होती हैं. हस्तरेखा- ज्योतिष के अनुसार माने तो व्यक्ति का कब शादी होगा और उसके कितने संतान होंगे इन सब का पता लगाया जा सकता है.इस बात को सुनने पर आपको थोड़ा अजीब सा लगी पर ये बात सच हैं.ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के हथेली में विवाह रेखा और हृदय रेखा के बीच में संतान रेखा होता हैं.इस के दुवारा हम पता कर सकते हैं,कि व्यक्ति का कितना संतान होगा.इन सब का अध्ययन करने पर आप को पता लग जायेगा कि आपका शादी किस डेट पर हो रहा हैं,अगर आप किसी व्यक्ति का शादी का समय और संतान का पता लगाना चाहते हैं,तो बाये हाथ देखना होगा और यही बता महिलाओ पर दाहिने हाथ के दुवारा पता लगाया जा सकता हैं.

No comments