Breaking News

जानिए कौन किया इजरायल में मोदी की स्वागत

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 4 से 6 जुलाई के बीच इजरायल जाएंगे वह इजरायल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे इजरायल के उच्चायोग ने बुधवार को यह जानकारी दी इजरायल के उच्चायोग द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया दौरे में इजरायली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे व इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक व रात्रिभोज शामिल है इसमें उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठक भी होगी व दूसरे घटकों को शामिल किया जाएगा जो भारत-इजरायल के संबंधों को जोड़ते हैं इजरायल के मीडिया में छाए हैं
मोदी इजरायल के एक प्रमुख अखबार ने अपने आलेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इतनी तारीफ की है जितनी पहले कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नहीं हुई इजरायली अखबार ने कहा जागो दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्री आ रहे हैं इजरायली बिजनेस डेली द मार्कर ने अपने हिब्रू संस्करण की सबसे प्रमुख स्टोरी में भारत-इजरायल संबंधों पर कहा है कि इजरायलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी इजरायल यात्रा को लेकर बहुत उम्मीदें लगा रखी थीं लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा वहीं सवा अरब लोगों के नेता मोदी बेहद लोकप्रिय और सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रतिनिधि मोदी इतने समर्थ हैं कि पूरी दुनिया उनकी ओर देख रही है
पीएम नरेंद्र मोदी चार जुलाई से इजरायल की यात्रा पर हैं इजरायल का दौरा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं पीएम नरेंद्र मोदी चार जुलाई से दो दिवसीय इजरायल की यात्रा पर हैं मोदी इजरायल का दौरा करने वाले भारत के पहले पीएम हैं इसके चलते इजरायल में मोदी की यात्रा को लेकर काफी उत्साह है इजरायली मीडिया भी लगातार मोदी की तारीफ कर रहा है इजरायल में मोदी के स्वागत समारोह में इजरायल और भारत का राष्ट्रगान भी होगा दोनों देशों राष्ट्रगान इजरायली सिंगर लियोरा इतजाक गाएंगी इसके अलावा लियोरा मोदी की डिनर पार्टी में भी हिंदी में गाना गाएंगी बॉलीवुड से पुराना नाता है लियोरा मूलरूप से इंडियन हैं उनके माता-पिता मुंबई में रहते थे। लियोरा के जन्म के कुछ साल पहले ही वे इजरायल शिफ्ट हो गए थे लियोरा का जन्म इजरायल में ही हुआ इसके चलते लियोरा का हमेशा से ही भारत से लगाव रहा लियोरा को बचपन से ही संगीत में रुचि थी इसके लिए वे 15 साल की उम्र ही में इंडियन क्लासिकल सीखने इंडिया आ गई थीं लियोरा ने पुणो के सुर संवर्धन इंस्टीट्यूट में सिंगिंग की ट्रेनिंग ली पद्म तलवारकर और पंडित सुरेश तलवारकर से उन्होंने शास्त्रीय संगीत सीखा लियोरा ने बॉलीवुड की एक मूवी दिल का डॉक्टर में भी गाना गाया था इस मूवी में अनुपम खेर लीड रोल में थे इसके साथ ही लियोरा ने कई भजन और गजलों में भी अपनी आवाज दी वे 1991 से 1998 तक इंडिया में रहीं इसके बाद वापस इजरायल चली गई थीं लियोरा हिंदी के साथ हिब्रू भाषा में भी गाने गाती हैं

No comments