Paytm ने दिया बंफर ऑफर 1 रूपया मे खरीदे गोल्ड
भारतीय डिजिटल पेंमेट सर्विस पेटीएम ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस की शुरूआत कि हैै डिजिटल गोल्ड के तहत ग्राहक 24k 99.9 गोल्ड 1 रूपया मे खरीद सकते है। और ग्राहक इस खरीदे हुए सोने को होम डिलिवरी भी करा सकता है। इसके लिए पेटीएम कंपनी ने MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की है और कंपनी का दावा है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ने 10 किलो सोना बेचे है तो चलिए पेटीएम से गोल्ड 1 रूपया मे कैसे खरीदते है उसके बारे मे जान लेते है
पेटीएम डिजिटल गोल्ड को कैसे यूज करे जाने -
सबसे पहले आपके पास पेटीएम मे अकाउंट होना जरूरी है। उसके बाद आप पेटीएम मे लागिन हो जाये।
लाग इन होने के बाद Gold powered by MMTC-PAMP का आप्शन का सेलेक्ट करे।
उसके बाद अपनी सही जानकारी दर्ज करे जैसे- नाम, मोबाईल नंबर, पता , पिन कोड।
उसके बाद आपके बजट 50,000 रूपया से अधिक है तो KYC करना होगा।
उसके बाद आपको गोल्ड की किमत लाइव दिखाया जायेगा जिसकी समय 6 मिनट होगी । इस 6 मिनट मे अगर आप पेमेंट नही कर पाये तो आपको फिर लाइव पेज मे रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा।
अगर आप 2 लाख से ज्यादा पेमेंट करते है तो आपके पैन कार्ड की डिटेल देना भी जरूरी है
No comments